Motivational Quotes In Hindi – 155+ मोटिवेशनल कोट्स!
दोस्तों आप सब जानते ही आज के समय में हर किसी के जीवन में परेशानी चल रही है, हर कोई Success पाना चाहता है लेकिन सफलता आसानी से नहीं मिलती है उसके लिए दिन – रात मेहनत करना पड़ता है। कभी कभी हमलोग परिसान हो जाते है उसी परेशानी को दूर करने के लिए आज के इस Motivational Shayari लायें है।जो आपके अंदर जुनून भर देगी और आपको अंदर से Motivate करेगा।
Motivational Quotes in Hindi
अपने अंदर का टैलेंट वहीं पर दिखाओं
जहाँ उसकी जरूरत हों...!
जीवन में इतने व्यस्त हो जाओ
की पछतावा दुःख नफरत के लिए
समय ही ना मिले.!
लड़ाई जारी है,
भाग्य से, वक्त से, अपने आप से !
कभी-कभी खो भी जाना चाहिए
ये देखने के लिए कि कोन तलाश करने आता है..
एक हादसा जरूर चाहिए जिंदगी में,
सिर्फ बातों से आज तक कोई नहीं सीखा है।
Motivation thought in Hindi 2024 । New motivation
इस दुनिया की सबसे बड़ी कला है..
हर परिस्थिति में खुद को शांत रखना
बहाना बनाने से कुछ नहीं होगा सफल होना है
तो अपनी Weakness को मजबूती बनाओ!
ये सिर्फ कहावत है
आप अगर अच्छे है तो आपके साथ अच्छा होगा !
भावनाओं का भी एक वक्त होता है ||
उसके बाद फिर वो भी मर जाती है..
आप जितने कम लोगों के साथ मेलजोल
बढ़ाएंगे आपको उतनी ही कम समस्याओं का
सामना करना पड़ेगा !
|| घाव ठीक होने से ||
हादसे भूले नहीं जाते
हमेशा डरते रहने से अच्छा हैं,
एक बार ख़तरे का सामना किया जाए।
Motivational quotes
कुछ कर्ज चुकाये नहीं जाते
जैसे पिता का प्यार !
एक सपने को टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद
दूसरा सपना देखने के हौंसले को जिंदगी कहते है।
जिंदगी मिली है तो कुछ करके
दिखाओ अगर वक्त खराब है तो
उसे बदल कर दिखाओ।
|| उम्मीद अच्छी है ||
पर हर किसी से नहीं..!
|| कर्ण वो योद्धा था जिसे हराने के लिए ||
वासुदेव इंद्र बजरंग बली तक को आना पड़ा !
स्वयं को स्वयं ही खुश रखें,
ये जिम्मेदारी किसी और को ना दें..!
बढ़ता हुआ समझ अक्सर
जीवन को मौन की ओर ले जाता हैं..!
समझदार बनिए गुस्से में लिया गया
कोई भी निर्णय सही नहीं होता।