

खुद को कभी कमज़ोर मत समझना
कमज़ोर तुम्हारा वक्त है तुम नहीं।।
मेरे बुरे वक्त मे हसने वालों याद रखना
चेहरे सबके याद है मुझे ।।
गजब की धुप है मेरे शहर में फिर भी लोग
धुप से नहीं मुझसे जल रहें हैं।।
प्यार करना है तो खुद से करो दूसरों से
करोगे तो धोखा ही मिलेगा ||
दिल का इस्तेमाल सिर्फ अपने मां-बाप के लिए करो बाकी
पूरी दुनिया के लिए दिमाग है ना।।
मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी
तरक्की इतनी करो कि सांस चले ना चले बस नाम
चलते रहना चाहिए।।
मैं किस्सा नहीं कहानी हूं मैं
शरीफ नहीं हरामि हूं।।
कितना भी पकड़ लो फिसलता जरूर है ये
वक्त है बदलता जरूर है।।
कितना भी पकड़ लो फिसलता जरूर है ये
वक्त है बदलता जरूर है।।
फसल और सफल होने के लिए
मेहनत करनी पड़ती है।।
मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी
खुद से नहीं हारे तो जीत निक्षित हैं
इंसान के पास पैसा होना चाहिए Felling
की कदर तो वैसे भी कोई नहीं करता।।
भाई जितनी लड़की तूने पटाई है ना उससे ज्यादा
तो मै Regect कर चुका हूँ।।
मुझे भी एक इंसान से बहुत प्यार है
और वो मैं खुद हूं।।
जिंदगी जीने का सही तरीका
Ignore Everything With Smile11
समय सबसे बडा गुरू होता है क्योंकि.
जब वो आता है तो किसी की नही चलती..
समय जब अपनी पर उतरा है तो जज भी
वकील के लिए फिरता है।।
Look ही ऐसा रखता हूं कि दोस्त भी
अपनी GF को मुझसे मिलाने से डरते हैं।।
हम भी वही परिंदे है जो हारने के बाद भी
उडने की हिम्मत रखते हैं ।।
🙏😊🙏