પોસ્ટ્સ

Life Quotes in Hindi | 1100+ जिंदगी पर अनमोल विचार !

Best sayri

 Life Quotes in Hindi | 1100+ जिंदगी पर अनमोल विचार !





मनुष्य के लिए कुछ भी असंभव नहीं है, लेकिन दुख की बात है कि उसे स्वयं पर ही विश्वास नहीं होता कि उसके भीतर इतनी शक्तियां विद्यमान हैं. यदि मनुष्य अपनी मन की गहराइयों में जाए तो वह अपनी शक्तियों को पहचानकर और उनका इस्तेमाल करके असंभव कार्य को भी संभव कर सकता है. आपको जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए, राह दिखाने के लिए यह लाइफ कोट्स Life Quotes in Hindi आपकी मदद करेंगे.







Life Quotes in Hindi









कोशिश तो हजारों ने की हमसे दिल लगाने की,
 मगर तुम्हारे बाद हमने किसी से नज़र भी: नही मिलाई..







कितना खुश नसीब होगा वो जिसकी 
शादी मेरी मोहब्बत से होगी..!!







टेंशन एक ऐसी बीमारी ही, 
जो इंसान की सारी खुशियां छीन लेती ही..








सही इंसान जिन्दगी में हमेशा,
देर से आता है..!







"शुरुआत तो सबकी ही खूबसूरत होती है, !!.. 
पर मसला तो अन्त तक साथ निभाने का है..!!







जो लोग दर्द को समझते है 
 वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते...







"कभी कभी सुकून के लिए दवा की नहीं, 
किसी के लफ्जों की जरूरत होती है..!!






तुम तो समझे नहीं मैंने फिर 
ख़ुद को ही समझा लिया.!!







किसी ने
थोड़ा सा वक़्त दिया था, मुझे पसंद है
मैंने आज तक उसे संभालकर रखा है...







जिस पर गुजरती है वही जानता है
दिल तसल्लियों से कहां मानता है...






Life Quotes in Hindi | Life Status in Hindi | Life Thoughts in Hindi






कांश कोई ऐसी खतरनाक धमकी देदे मुझे, 
अगर ज्यादा परेशान करोगे, तो शादी कर लूंगी तुमसे...!!







हमे भी मिलेगा गुलाब, 
लेकिन मरने के बाद ही ...







ये दुनिया कहने को तो अपनो का मेला है
ध्यान से देखो तो यहां हर शख्स अकेला है...






" मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ, 
 वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए..!!






तकलीफ वक्त नहीं लोग देते हैं..!!







अंदर ही अंदर मर जाता है इंसान जब अपने
 पसंदीदा इंसान को खुद से अलग होता देखता है.!!







koi bata sakta hai ladka paida hota
hai to log khush kyu hote hai...







हर कोई आपको नहीं समझेगा 
यही ज़िंदगी हैं और यही हकीकत...






हमने हर हाल में लोगो का दिल रखा कोई 
पागल भी बनाएं तो बन जातें है.!!


ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો