

वो जो जिंदगी है न मेरी
वो मेरी जिंदगी में नहीं है !!
अक्सर अकेले में ही करते है वो कदर हमारी,
आखिर भीड. में तो और भी कई लोग होते हैं...
तेरी सूरत के दीवाने कोई और होंगे
हमने तो तुम्हें बिना देखे ही इश्क़ किया था...
मैंने भी दिल लगा के देख लिया. !
अब सर पे बाम लगा के सोना पड़ता है !!
नींद में भी गिरते हैं मेरी आँखों से आँसू
तुम ख्वाब में भी मेरा हाथ छोड़ देते हो...
मिजाज को सिर्फ तसल्ली ही रास आई
हमने कई बार मुस्कुरा कर देख लिया !!
एक बार और देख कर आज़ाद कर दे मुझे
मैं आज भी तेरी पहली नज़र के कैद में हूँ!
इंतज़ार है की कोई एक शख्स मिले की वोह मिले
तो सर्फ़ मेरा होकर मिले !!
किस जुर्म पे छीनी गई मुझसे मेरी हंसी
मैंने तो किसी का दिल दुखाया भी नहीं...
रुक जाती है नजर एक हद के बाद,
दिल करता है जहाँ तुम हो बस वहाँ तक देखूँ !!
हमने हर हाल में लोगो का दिल रखा
कोई पागल भी बनाएं तो बन जातें है.!!
यादें बनकर जो तुम साथ रहते हो मेरे "
"तेरे इस एहसान का सौ बार शुक्रिया "
दर्द बनकर ही रह जाओ हमारे पास,
सुना है दर्द बोहोत देर तक साथ देता है !!
गजब का हुनर था उसके पास यारो
मुझे धोका देकर खुद sad स्टेटस लगती थी !!
बहुत ही प्यारी हंसी थी हमारी
फिर किसी ने छीन ली झूठी मोहब्बत कर के !!
मत करो हमसे इतनी नफरत.!!
देखो हम वही है जिसको तुम जान बुलाया करते थे !!
वोह भी बदल गई
जो कहती थी मैं सब के जैसी नहीं हूं !!
सच्ची मोहबत तो अक्सर..
दिल तोडने वालो से ही होती है!!
तू पास नहीं तो क्या हुआ....
मोहब्बत तो हम तेरी दूरियों से भी करते हैं!!
मेरे मिजाज का इसमें कोई कसूर नहीं
तेरे सुलुक ने मेरा लहजा बदल दिया.!!