100+ Alone Shayari in Hindi | अलोन शायरी इन हिंदी

Best sayri

100+ Alone Shayari in Hindi | अलोन शायरी इन हिंदी



Alone Shayari in Hindi : दोस्तों अकेलापन एक ऐसी चीज है जो इंसान को न सोने देता है न जागने देता है । ना ही कुछ काम में मन लगता है । इंसान अकेला तभी महसूस करता है जब कोई अपना उसे छोड़ के चला जाता है जैसे किसी की Girlfriend/Boyfriend या फिर कोई खास जिसे वह अपनी जान से ज्यादा चाहता हो वह दूर हो जाता है ऐसे में इंसान अकेला महसूस करता है । इसी लिए हम आज की पोस्ट में Alone Sad Status in Hindi लाये हैं ।



Alone Shayari In Hindi




वो जो जिंदगी है न मेरी

वो मेरी जिंदगी में नहीं है !!





अक्सर अकेले में ही करते है वो कदर हमारी,

 आखिर भीड. में तो और भी कई लोग होते हैं...





तेरी सूरत के दीवाने कोई और होंगे 

हमने तो तुम्हें बिना देखे ही इश्क़ किया था...





मैंने भी दिल लगा के देख लिया. !

 अब सर पे बाम लगा के सोना पड़ता है !!





नींद में भी गिरते हैं मेरी आँखों से आँसू 

तुम ख्वाब में भी मेरा हाथ छोड़ देते हो...




मिजाज को सिर्फ तसल्ली ही रास आई 

हमने कई बार मुस्कुरा कर देख लिया !!




एक बार और देख कर आज़ाद कर दे मुझे

 मैं आज भी तेरी पहली नज़र के कैद में हूँ!





इंतज़ार है की कोई एक शख्स मिले की वोह मिले 

तो सर्फ़ मेरा होकर मिले !!





किस जुर्म पे छीनी गई मुझसे मेरी हंसी 

मैंने तो किसी का दिल दुखाया भी नहीं...





रुक जाती है नजर एक हद के बाद, 

दिल करता है जहाँ तुम हो बस वहाँ तक देखूँ !!





Alone Shayari In Hindi




हमने हर हाल में लोगो का दिल रखा 

कोई पागल भी बनाएं तो बन जातें है.!!





यादें बनकर जो तुम साथ रहते हो मेरे "

"तेरे इस एहसान का सौ बार शुक्रिया "





दर्द बनकर ही रह जाओ हमारे पास,

 सुना है दर्द बोहोत देर तक साथ देता है !!





गजब का हुनर था उसके पास यारो 

मुझे धोका देकर खुद sad स्टेटस लगती थी !!





बहुत ही प्यारी हंसी थी हमारी

 फिर किसी ने छीन ली झूठी मोहब्बत कर के !!





मत करो हमसे इतनी नफरत.!!

देखो हम वही है जिसको तुम जान बुलाया करते थे !!





वोह भी बदल गई 

जो कहती थी मैं सब के जैसी नहीं हूं !!





सच्ची मोहबत तो अक्सर..

दिल तोडने वालो से ही होती है!!




तू पास नहीं तो क्या हुआ.... 

मोहब्बत तो हम तेरी दूरियों से भी करते हैं!!





मेरे मिजाज का इसमें कोई कसूर नहीं 

तेरे सुलुक ने मेरा लहजा बदल दिया.!!





ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો