New Hindi Shayari 😍 100+

Best sayri

 


New Hindi Shayari 😍 100+


Best Shayari: आज के इस वक्त में बहोत कम लोग है जिनको अच्छी और सचि बातें पसंद आती है। हम आपके लिए लेकर आए है बेस्ट शायरी जो आप सभी को पसंद आने वाली है। अगर आप अपनी फीलिंगस को किसीके साथ शेयर करना चाहते है तो आप हमारी इस शायरी को अपने दोस्तों के साथ और परिवार वालों के साथ जरुर शेयर करें।



Best Shayari Hindi 😊




"लोग नये साल में बहुत कुछ नया मांगेंगे, 

पर मुझे वहीं तुम्हारा पुराना साथ चाहिये |





मां बाप को एक गिलास पानी न देने वाले लड़के 

नेताओं के जन्मदिन पर खून की बोतलें दान करते हैं....




सुबह उठकर तुम्हारा मैसेज देखना 

रेगिस्तान में पानी देखने जितना खुशी देता है ...!!




राहत और चाहत में बस फर्क इतना है.. 

राहत बस तुमसे है और चाहत सिर्फ तुम्हारी...!!





रुद्राक्ष हो या इंसान, 

एकमुखी बहुत मुस्किल से मिलते है..!




New Shayari 💥




रूह की तलब हो तुम, 

कैसे कहूं अलग हो तुम !




सुबह का पहला ख्याल,

 और रात की आखिरी ख्वाहिश हो तुम...!




किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत नहीं कहते 

जिसके बिना दिल न लगे उसे मोहब्बत कहते हैं....




किस्मत मे ना सही...

 दिल में हमेशा रहोगे " तुम "




दिखावे के अपने पन से हक़ीक़त,

 की दूरियाँ अच्छी है!




Shayari Hindi 😍




शोर वाली इस दुनिया में, 

सुकून भरा लम्हा हो तुम !!




मेरी नज़र में खूबसूरत वही हैं 

जो वफादार है..




एक ही चाहिए लेकिन परमानेंट चाहिए 

जिसे परेशान भी मैं ही करूँ प्यार भी मैं ही करूँ...




इज़हार से नही इंतजार से पता चलता है" 

की मोहब्बत कितनी गहरी है ..!!




कैद हों जाओ ना तुम निगाहों में मेरी,

 तुम्हें उम्र भर निहार ना चाहते हैं।



Hindi Shayari 😊



सुकून ही अलग है उस निंद में 

जो तुमसे बात करने के बाद आती है...




माना सादगी का दौर नही, 

पर सादगी से बेहतर कुछ और नहीं..




तुम्हें भूलने का सामर्थ्य नही है मुझमें

 न ही पाने का भाग्य लेकर जन्मा हूं मैं.!




नफरत नहीं है किसी से बस

 अब भरोसा नहीं रहा किसी पर..!!!




तेरी बाहों को छोड़ कर,

 सारा शहर ठंडा है आजकल..!






ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો