न्यू बेस्ट शायरी हिंदी अलोन 🔥
मेरी तरफ से 2023 जाये या 2024 आये,
जिंदगी तो वही रहेगी sad !!
रिश्ते का नाम जरूरी नहीं होता मेरे दोस्त,
कुछ बेनाम रिश्ते भी रुकी जिंदगी को साँस देते है..!
मैं खुद भी सोचता हूँ क्या मेरा हाल है,
जिसका जवाब चाहिए वो क्या सवाल है..?
धैर्य रखो,
अपना किस्सा नहीं कहानी होगी !
अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझ को,
मैंने औरों से सुना है के परेशां हूँ मैं।
इश्क़ अधूरा रहा तो क्या हुआ,
हम तो पूरे बर्बाद हुए..!
ज़िन्दगी है चार दिन की कुछ भी न गिला कीजिये,
दवा - ज़हर - जाम - इश्क जो मिले मज़ा लीजिये..!
जायका अलग है, हमारे लफ़्ज़ो का,
कोई समझ नहीं पाता कोई भुला नहीं पाता..
आजाद परिंदा बनने का मजा ही अलग है,
अपनी शर्तों पर जीने का नशा ही अलग है..
मेरे अपनों को खुश रखना भगवान,
मेरा क्या है मैं तो वैसे भी जिंदगी से sad हूं..!!
भर गया है दिल इस ज़िन्दगी से ऐ रब,
अच्छा होगा मुझे तोहफे मे मौत ही देदे अब.!!
काश कोई मिले मुझे इस तरह,
कि फिर जुदा ना हो ।
जो समझे मेरे मिजाज़ को,
और कभी मुझसे खफ़ा ना हो ।।
जिनकी ज़िंदगी में बहुत भीड़ होती है,
वहां से निकलना ही सही होता है..!
ना कोई मशवरा दीजिए, ना कोई राय दीजिए,
थोड़ा उदास है दिल, तो एक सिंगरेट दे दीजिए ।
खुश्मिजाज़ी फितरत हैं हमारी,
पर "दर्द" से मुकम्मल हैं हम ।
आओ खुद को ढूंढ लें इन खोई हुई राहों में,
एक दिन तो सोना ही है मौत की बाहों में।
अगर लगता है तुम्हें, गलत हूँ मैं,
तो सही हो तुम, थोड़ा अलग हूँ मैं ।
मै तो खुद ही अपने दिल पर बोझ हूँ,
किसी और से क्या ही बैर रखना ।
कहाँ शिकायत करूं की,
मैं बहुत परेशान हूँ खुद से ।
"न मेरी कोई मंज़िल है न किनारा,
तन्हाई मेरी महफ़िल और यादें मेरा सहारा...