200+ Quotes in Hindi: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोट्स जो करेंगे आपको मोटीवेट😊

Best sayri

 200+ Quotes in Hindi: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोट्स जो करेंगे आपको मोटीवेट😊






अच्छे कोट्स एक कहानी बताने और समाचार, कहानी या भाषण की विश्वसनीयता बढ़ाने में मदद करते हैं। अच्छी तरह से गढ़े गए शब्द दुनिया पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ सकते हैं। कई महापुरुषों द्वारा कहे गए वचन आज भी लोगों को प्रेरणा देते हैं। कम शब्दों में कोई बात समझने या अपनी बाद समझाने में कोट्स एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। अतः इस ब्लॉग में विभिन्न टॉपिक्स के अन्तर्गत कुछ विशेष quotes in Hindi का संग्रह दिया गया है।





फेमस कोट्स इन हिंदी 🔥





लौट आती है वो तारीखें 
 मगर वो दिन लौट कर नहीं आते





उम्मीद जिंदा रखिए आज हंसने वाले 
कल तालियां भी बजाएंगे . !





मेहनत का फल और समस्या का हल 
 देर से ही सही पर मिलता जरूर है !





बदलतें सभी हैं कोई सही वक़्त पर 
 कोई बूरे वक़्त पर.!





खुद को उस मंजिल तक ले जाओ 
जहां पैसा खुद चलकर तुम्हारे पास आए .!




हिंदी मोटिवेशनल कोट्स😍




कर्म तो सभी करते हैं पर जिनका कर्म ही
धर्म की रक्षा करना है वही क्षत्रिय है . !






शहर ज़ालिमों का है साहब जरा संभल कर चलना 
यहां सीने से लगाकर लोग दिल निकाल लेते हैं.!






अकेलापन लाख बेहतर है 
मतलबी लोगों से .!






जब तक मेरी आखिरी सांस है 
 तब तक लडुगां. !






ना जाने कितने उम्मीदे मर गई मेरे अन्दर 
 अब तो मुझे अपना दिल भी शमशान सा लगता हैं..!





मोटिवेशनल कोट्स जिंदगी में प्रेरणा के लिए🔥




साम दाम तुम रखो 
 मैं दण्ड में सम्पूर्ण हूं.!





मेरी सिर्फ जुबान बंद है आँखे नही 
चूप रहकर सबके रंग देख रहा हूं .!






जिस दरवाजे पे कदर ना होवे 
वो दरवाजा हम बार बार नी खटकाते .!





व्यवहार का समय गया 
संबंध अब पैसों से बनते हैं.!





बस कर जिंदगी 
कब तक रुलायेगी.!




Life Quotes in Hindi💫





जहां सबका अंत होता है 
वहां हमारा आरंभ होता है .!





हालात चाहे जो भी हो कोशिश 
करना कभी मत छोड़ना.!






इस दुनिया में पॉवरर और शासन 
धन से प्राप्त होता है.!






ना रास्तों ने साथ दिया ना मंजिल ने इंतज़ार किया 
क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मज़ाक किया..!!







मजबूत बनो दोस्त मां-बाप रहम खा लेते हैं,
 ये दुनिया रहम नहीं खाती.!









ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો