

जो किस्मत के सताए होते हैं
उन्हे दुनिया की रौनक भी जहर लगती है...
मेरी जिंदगी मेरी ना हुई,
कभी इसके तो कभी उसके हिस्से में खोई...
जो मज़ा चुप रहने में हैं,
वो शिकायत करने में कहाँ...
कुछ बातें, कुछ यादें और कुछ लोग
कभी भुलाए नहीं जा सकते...
बस एक ही बात कहूंगा
जिंदगी में कभी किसी से उम्मीद मत लगाना...
क्यों मनाये नया साल,
साल बदल रहा है ज़िंदगी नहीं।
दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ साहेब,
राख के नीचे. अक्सर आग दबी होती है...
सफर शुरू कर दिया
है बहुत जल्द सबसे दूर चले जायेंगे...
लोग हमें जिंदा मार देते है
और कहते हैं अपना ख्याल रखना...
ख़ुद के लिए जियो,,,
दुनियां तो वैसे भी मतलबी है...
एक सुकून की तलाश में
ना जानें कितनी बेचेनियाँ पाल ली...
साल की शुभकामनाएँ
उन्हें भी जो हमसे बेहतर की तलाश में हैं
तुम एक ओर नया साल मनाओगे
हम फिर अपनी उदासीया मनाएंगे...
जो लोग दर्द को समझते हैं,
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते..!
दुनिया में हर वो शख्स अकेला है,
जिसने सच्चे दिल से किसी को चाहा हो...
जिंदगी में जो कुछ भी होता हैं
किसी न किसी वजह से होता हैं...
जिन्दगी का मतलब तब समझ आया
जब हंसने के लिए भी वजह ढूंढनी पड़ी...
जबरदस्ती की नजदीकियों से
सुकून की दूरी अच्छी हैं...
वो कहते है न कि... कुछ कहानियां
बिना अलविदा कहे ही खतम हो जाती है...
हद से ज्यादा उम्मीद और लगाव
बहोत तकलीफ देती है...