100 Best Shayari (बेस्ट शायरी) 2024

Best sayri

 

100 Best Shayari (बेस्ट शायरी) 2024😊



Best Shayari: आज के इस वक्त में बहोत कम लोग है जिनको अच्छी और सचि बातें पसंद आती है। हम आपके लिए लेकर आए है बेस्ट शायरी जो आप सभी को पसंद आने वाली है। अगर आप अपनी फीलिंगस को किसीके साथ शेयर करना चाहते है तो आप हमारी इस शायरी को अपने दोस्तों के साथ और परिवार वालों के साथ जरुर शेयर करें।





New Shayari Hindi 😍





कभी कभी जिंदगी इस तरह तन्हा कर देती है, 

फिर जिंदगी से प्यारी मौत लगने लगती है...





अब शहर में एक ऐसी दुकान खोलूंगा, 

जहां टूटे दिलों की मरम्मत हो सके...





खुद पर भरोसा रखो दिन तो

 सबका बदलता है...





हंस कर भूल जाता हूं सारी बातें,

 इसका मतलब यह नहीं कि दिल पर नहीं लगतीं...





Message उसी को करो

जो आपको खुशी से जवाब दे...




Best Shayari Hindi 😍





दुबारा नहीं मिलेंगे हम,

 जरा सोच कर खोना हमें....




इंतजार करना बंद करो!

 क्यों कि सही समय कभी नहीं आता...




हम तुझे चाहते हैं.

अब तू चाहे या न कोई फर्क नहीं पड़ता...





किसी की आदत होने में वक्त नहीं लगता मगर आदत खत्म करने में जिंदगी गुज़र जाती है...





हंस कर photo और रो कर नींद

 बहुत अच्छी आती है...





कभी अकेले रहकर देखना.

बातों से ज्यादा आंसू निकलते हैं...




भरी हुई जेब से दुनिया का पता चलता है, 

और खाली जेब से अपनों का...



New Hindi Shayari 😊




में अपने गुस्से से डरता हूं

 इसलिए जितना हो सके में शांत रहता हूं ।






मैने सिर्फ जुबान बंद की है आँखे नह

 चूप रहकर सबके रंग देख रहा हूं ।





खुद के लिए जियो... दुनिया तो वैसे भी

 मतलबी हैं....




हर अच्छा दिखने वाला शख्स अच्छा नहीं होता...




Shayari Hindi 💫🌟




जितना दूर से देखोगे लोग उतने ही अच्छे लगेंगे...




व्यवहार का समय गया, संबंध अब

 पैसों से बनते हैं...




तुम किसी के उतने ही रहो, जितना सामने वाला

 तुम्हारा हो....




हालत कितने भी खराब हो,

मौत आने तक तो जीना ही पड़ेगा


ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો