Motivational Quotes in Hindi: प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

Best sayri

555+Motivational Quotes in Hindi: प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स




हर कोई अपनी ज़िंदगी में कुछ कर गुज़रना चाहता है और भीड़ से हटकर खुद की पहचान बनाना चाहता है। ऐसे ही दृढ़ निश्चयी और मजबूत ईरादे वाले लोगों के सामने अगर कोई मोटिवेशनल कोट्स आ जाए तो ये नई ऊर्जा भर देते हैं तथा निराशा को दूर भगाते हैं। कुछ हिंदी मोटिवेशनल कोट्स (Motivational quotes in Hindi) को हमने भी सहेजा है जिन्हें आप Instagram, Whatsapp और Facebook जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं।



New motivation quotes 🔥



अगर टूटने लगे हौंसला तो एक बात 

याद रखना, बिना महेनत के कभी 

मंजिल नही मिलती।





जो लोग आपको ऑप्शन बनाकर 

रखते है उन सभी को आप

 हिस्ट्री बना दो।




सरल मन को सबसे अधिक छलते है

लोग, और तब तक छलते रहते है 

जब तक की वो अपनी सरलता ना छोड दे।




मन को इतना मजबूत बनाइए की 

किसी के भी व्यवहार से मन की 

शांति भंग न होने पाए।




जो मे चाहता हूं वही होगा,

 होगा आज नही तो कल

 मगर सबकुछ सही होगा।





कुछ दुश्मन दोस्त जैसे दिखते है, 

एसे लोगो से सावधान रहे 

सतर्क रहे।


motivation quotes 🔥



एक दोस्त तो होना चाहिए एसा

 जिसके साथ आप कामयाब होना चाहते है...





जब खुदपर विश्वास हो तो असंभव

 भी संभव हो जाता है....





जैसे लोगो के साथ रहोगे

 वैसा ही असर पड़ेगा...





जब अपने साथ हो तो सामने झुंड हो

 तो भी फर्क नही पडता....




खूदको हमेशा Busy रखो आधी

 problem तो एसे ही खत्म 

हो जाएगी....




लगातार प्रयास ही आपको 

मंजील की और ले जाते है....




सफलता की कदर सीर्फ वही जानता है

 जीसने उसे पाने के लिए महेनत की हो....




अपनी फील्ड का पक्का खिलाडी बनने के

 लिए आपको हररोज महेनत करनी होगी...




जब साथ देने वाला कोई ना हो तो इन्सान 

अकेला जीना सीख जाता है।




जब आगेका रास्ता दिखाई न दे तो

 अपना रास्ता खुद बनाओ....





जब लोग कहे की तुम से ना हो पायेगा

 तब आपका जीतना जरूरी हो जाता है...




आपका अगला प्लान किसीको मत

 बताओ, सीधा Result दिखाओ...




धैर्य और सोचने की क्षमता हो तो

 बड़ी से बडी समस्या हल हो 

सकती है








ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો