499+ Best Shayari (बेस्ट शायरी) 2023
Best Shayari: आज के इस वक्त में बहोत कम लोग है जिनको अच्छी और सचि बातें पसंद आती है। हम आपके लिए लेकर आए है बेस्ट शायरी जो आप सभी को पसंद आने वाली है। अगर आप अपनी फीलिंगस को किसीके साथ शेयर करना चाहते है तो आप हमारी इस शायरी को अपने दोस्तों के साथ और परिवार वालों के साथ जरुर शेयर करें।
Best Shayari Hindi 😊
जब अपना हथियार साथ हो तो
किसी की हिम्मत नही होती हाथ
डालने की...
दिल जब टूटा तो समझ आया कि
चीज तो मैं भी बड़ी खतरनाक हूं...
दर्द सबको बदल देता है
कुछ शांत हो जाते है तो
कुछ खौफनाक...
मधुमक्खी के छत्ते में हाथ तभी
डालना चाहिए जब शहद
निकालना आता हो...
मुझे गिराने की सोच रहे है वो लोग
जो खुद दूसरों के सहारे टीके हुए है....
Cute Shayari 🤩
चुनौतियों से लड़ना सीखो
चुतियों से नहीं...
कलेजा तो इतना है मेरे दोस्त
कि खुद के दुःखों पर भी हंसी
आ जाती है....
घायल होना कहानी का अंत नहीं
वारदात होगी क्योंकि हम शांत है
संत नहीं....
मेरी खामोशी मेरी कमजोरी नही हैं
शायद ये शुरुआत हो मेरे बदले की...
जब तक कायम है मेरी हिम्मत
ये चिराग कई आंधियों पर
भारी है...
Attitude Shayari 👿
मैं आज तक खुद को नही समझ पाया
और लोग पता नहीं क्या क्या समझ लेते है...
गलती माफ कर सकता हूँ
पर मेरे खिलाफ की गई
साजिशें नहीं....
थोड़ी अकड़ भी जरुरी है
हर कोई इज्जत के लायक नहीं
होता...
भलाई का जमाना नहीं है तो
कृपया भलाई करना ही छोड़ दें....
सांपो से डरकर जंगल मत छोड़ना
फन कुचलने का दम रखो....
Alone and Emotional 🔥
हम अपनी जिद में जीना पसंद करते है
उम्मीदों पर तो पूरी दुनिया टिकी है....
यदि चोट लग जाए तो
घाव देना जरुरी होता है..
हेसियतें देखकर सिर झुकाऊ
वो मेरी फितरत नहीं...
इंसानों के लिए इंसान है और
शैतानों के लिए महा शैतान....
लोग तो शुरुआत में ही डर गए
अभी तो पूरा खेल बाकी है...