

जो मानव अपनी निंदा सुन लेता है, वो सारे जगत पर
विजय प्राप्त कर लेता है..!!
अगर प्रतीक्षा सीमा से अधिक हो जाए, तो मिलने की
मोह समाप्त हो जाता है.....
मोन से बड़ा कोई उत्तर नही और क्षमा से बड़ा कोई दंड नही..
बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है जहा से कामयाबी के
हतियार मिलते है।
कभी घमंड ना करे क्योंकि सुबह होने तक
फूलो को भी नहीं पता होता है की मंदिर
जाना है या अर्थी पर..!
सब्र करना सीख लो क्योंकि जब भी तुम्हारा वक्त आएगा
तो बिना मांगे सब मिल जाएगा।
अहंकार ज्ञान का उल्टा है जितना अधिक ज्ञान होगा
उतना कम अहंकार होगा...!
हमे कभी भी उस व्यक्ति पर भरोसा नही करना
चाहिए जो वक्त के साथ स्वभाव बदल लेता है..!!
जब दर्द सहना खुद को है !
तो दूसरो को बता कर तमाशा क्यों करना !!
निस्वार्थ कर्म करते रहिए जो भी होगा अच्छा,
ही होगा थोड़ा विलंब होगा पर सर्वश्रेष्ठ होगा..!
कोई अपना हो, तोह आइना जैसा हो.
"जो हसे भी साथ और रोये भी साथ....!!
जब मन अशांत होता है तो छोटी छोटी बाते भी
बड़ा प्रभाव डालती हैं...
सब कुछ किसी न किसी कारण से होता है..!
समय से भी ज्यादा महंगी भावनाये होती है, जो समझे उसी
पर खर्च करो..!
जरुरत पड़ने पर कोई साथ नहीं देता है, ये कहावत नहीं
जिंदगी की हकीकत है....!
इस संसार में आपका अपना केवल समय है,
यदि वो सही है तो सभी अपने, वरना कोई नहीं"!!
होशियार होना अच्छी बात है..!
लेकिन दूसरों को मूर्ख समझना सबसे बड़ी मूर्खता है..!!
जिंदगी पिता की देन है..!
पिता का साथ रहना किस्मत की देन है...!!
दुनिया की सबसे बड़ी कला है..
हर परिस्तिथी में स्वयं को शांत रखना.... !!