Hindi Shayari : दोस्तों क्या आप भी अपने दिल की बात किसी को शायरी के जरिए कहना चाहते हो क्या आप भी अपने प्यार का इजहार शायरी के जरिए करना चाहते हो । या यूँ कहें कि आप किसी से अपने दिल की बात सीधा उसके सामने नहीं कह सकते हो और आप उसका दिल एक अच्छी हिंदी शायरी भेज के जितना चाहते हो तो आपको बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है । आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Best Hindi Shayari कलेक्शन लाए हैं । इस पोस्ट में हमने वह बेस्ट हिंदी लव शायरी डाली हैं जो आपके और जिनको आप भेजोगे उनके दिल को छू जाएँगी !
गिरगिट माहौल देखकर रंग बदलता है और
इंसान मौका देख कर ।।
सच बोलने पर ज़्यादा कुछ तो नहीं मिलता है,
बस कुछ लोग आपके दुश्मन हो जाएंगे !
इंसान की अच्छाई पर सब चुप रहते हैं
लेकिन चर्चा उसकी बुराई पर हो तो
गूंगे भी बोल उठते हैं ।
जब हालत खराब हो तो अपने ही
गैर जैसा बरताव करते हैं...
दुनिया में वो आदमी बड़ा दुखी होता हैं
जिसके सामने कोई सुखी होता हैं...
बहुत कुछ खो जाता हैं वक्त के साथ .....
जिंदगी की थकान में गुम हो गए वो लफ़्ज़
जिसे सुकून कहते है...
रब देकर भी आजमाता है
और लेकर भी..
साला एक दिन मरने के लिए पूरी जिंदगी
जिनी पड़ती हैं....।
जब वक्त खराब हो तब मज़ाक भी
गलती बन जाता हैं..।
रिश्ता perfect नहीं, permanent
होना चाहिए....
अब तो हर डर खत्म हो गया हैं ज्यादा
से ज्यादा क्या होगा मौत....
2023
कुछ खास नहीं रहा पर सीखने को बहुत
कुछ मिला...
तीन लोग हमेशा परेशान रहते हैं,
मददगार, वफादार और दिल के साफ़...
लोग अच्छे की तालाश में सच्चे भी
खो देते हैं....
बड़ी अजीब होती है ये यादें, कभी हंसा देती हैं
तो कभी रुला देती हैं...
जिंदगी
चल तो रही है पर उसमें चल क्या रहा हैं
वो तो जिंदगी जाने...
लोग अपनी ज़रूरत तक ही वफादार रहते हैं..
जनवरी सपने दिखाती हैं
और
दिसंबर आईना....
बन ना हैं तो किसी की दवा बन ना
दर्द नहीं....