Attitude Shayari in Hindi | ऐटिटूड शायरी हिंदी 100 +

Best sayri

 Attitude Shayari in Hindi..





Attitude Shayari in Hindi : दोस्तों क्या आप भी अपना ऐटिटूड दिखाना चाहते हो किसी को तो हम आज आपके लिए Attitude Shayari in Hindi लाये हैं । वैसे तो हर इंसान के अंदर ऐटिटूड होता है लेकिन हर कोई किसी को बताना नही चाहता लेकिन जब बात आती है Attitude की तो फिर अपना ऐटिटूड दिखाना पढता है । नही तो लोग आपको निचे दबाने की कोशिस करते हैं । इस पोस्ट में हमने ऐटिटूड शायरी फोटो भी अपलोड किये हैं जिनको आप आसानी से डाउनलोड करके किसी को भी शेयर कर सकते हैं ।


Attitude Shayari 😈🔥😈






गुमान था कि कोई दुश्मन जान नहीं ले सकता।,
दोस्त के वार का तो ख्याल तक ना था.....






जब सब कुछ अकेले ही बर्दाश्त करने की आदत हो जाए 
तब फर्क नहीं पड़ता कौन साथ है कौन नहीं.... 







अंतरमन में चल रहा संघर्ष जानलेवा होता है,
 इसे ना कोई समझ पाता है और ना समझाया जाता है।।






आज तक जो हुआ वो किस्मत थी मेरी 
आगे जो होगा वो मेरी मर्जी से होगा ।।






मोहब्बत है मुझे मेरे अकेलेपन से 
ये सुकून महफिलों में भी नही मिलता ....



New Shayari 😈.



सारे औकात के तमाशे है, 
कोई अच्छा या बुरा नहीं होता...






अकेले रहना भी एक नशा है 
और आज कल मैं उसी नशे में हूँ ....






खामोशी से बेज्जती सहने वाले, 
बेवक्त आकर 'तबाह' कर जाते है....






तुम भरोसे की बात करते हो 
मैं ताला लगा कर दो बार खींचता हूँ ।।






सोचा था वक्त के साथ हालात बदल दूंगा,
 लेकिन हालातों ने वक्त के साथ मुझे बदल दिया....



Best Shayari 😈



धोखा खाया हुआ इंसान 
पत्थर से भी बड़ा पत्थर बन जाता है....







मैं छोड़ देता हूँ अक्सर ऐसे लोग
 जो समझते है ये हमारे ताल्लुक का मोहताज है ।।







दर्द, गम, डर जो भी है बस अपने अंदर है
 खुद के बनाए इस पिजरे से निकलकना जरूरी है।।







किसी के ना अपनाने से हमारा अस्तित्व समाप्त 
नहीं होता, अगर अकेले भी रहे तो शान से रहेंगे...







हमारा चुप रहना हमारी कायरता नहीं दर्शाता
 ये शांति आरंभ है एक बहोत बड़े विध्वंस का....




New Hindi Shayari 😈🔥😈





कुत्ते भोंकते है जिंदा होने का एहसास दिलाने के लिए
 जंगल का सन्नाटा शेर की मौजूदगी बयां करता है।।







अगर वो आपको छोड़ने का प्रयास कर रहे है,
 तो उनकी मदत करो....







बुरा वक्त जब भी आता है 
अपनी औकात और नया रास्ता दिखा कर जाता है।।







खुद से गिरे थे खुद से उठेंगे 
अब ना किसी का हाथ चाहिए और ना साथ...






वक्त सब कुछ सीखा देता है 
लोगों के साथ रहना भी और लोगों के बिना रहना भी...











ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો