Best 100 plus Attitude Shayari In Hindi|एटीट्यूड शायरी इन हिंदी
आज हमलोग इस शायरी discussion में attitude shayari से संबंधित कुछ बेहतरीन शायरीयाँ आपके लिए लाए हैं।इस शायरी में जोश, जुनून से भर देने वाले शायरी का पूरा collection हैं।यदि आप शायरी सुनने और शेयर करने के शौकीन हैं हैं तो आप attitude shayari सुनने के भी शौकीन होंगे।
अपनी प्रतिद्वंदी या दुश्मन को अपने रुतबे व अपनी शक्ति को दर्शाने में attitude shayari काफी कारगर हैं।किसी को अपनी power को दर्शाने में attitude shayari काफी कारगर हैं।चलिये attitude shayari in hindi के पूरे collection देखते हैं।
चोट आत्मासमान पर लगी हे
जख्म हम भी देके रहेंगे....
खुले आस्मानमे खुमाने वाले परिंदे है
कबूतरों की तरह छतों पर नही बेटा.....
बेसक हमारा खून का रिश्ता नहीं है
मगर हमारी दोस्ती सगे भाइयों से कम नहीं है....
कुछ घाव है, जो
जो बदला लेकर ही भरेंगे.....
सिर्फ ताकत ही नहीं अकल भी होनी
चाहिए किसी का शिकार करने के लिए.....
जब कटने की औकात ना हो
तो भौंकना भी नही चाहिए बेटा....
Bro अगर आज पैसा नहीं कमाया
तो कल इज्जत कम मिलेगी ....
ये जंगल का राजा भी कुछ नहीं बिगाड़ नही
पायेगा जब तूमारे भाई साथ होगे.....
और जब बात इजत की आयेगी तो हम
बादशाहहोसे उलज जायेंगे ....
जिद अगर जीत की हो तो छोटे मोटे
घाव मायने नहीं रखते है.....
अपनी उड़ान पर इतना यकीन तो हे मुझे
उड़ान देर से हे पर सही सबसे ऊंची होगी....
हम अपनी धुन में जीने वाले परिंदे है
हमे दुनिया से कोई हमदर्दी नही है.....
कुछ कर्म बुरे करने पड़ते हैं
तब जाके दुनिया अच्छे से समझती हैं....
ना ज्यादा न कम जैसे आपकी सोच,
वैसे हम…
एक वही तो रंग पसंद है मुझे
जो मुझे सामने देखकर तेरा उड़ता है….
जो चली गई थी वो लौट आई है,
स्वागत करो बेटा दरवाजे पर तेरी मौत आई है....
मेरा बुरा चाहने वालो समझ लो तुम्हारी मौत
आई है क्योंकि यमराज तो अपना छोटा भाई है....
यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को......
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए .....
हाथ में खंजर ही नही आंखों में पानी भी चाहिए
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए....
ये मत सोचना के आस छोड़ दी है
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है....
मेरे ऐटिटूड में इतना करंट है
की तू जल के ख़ाक हो जायेगी...
जुबान मेरी कड़वी मगर दिल साफ है
कौन कब बदला सबका हिसाब है....
जो मेरे में कोई कमी हो तो बता दे
तेरी सोच बदलवा देंगे....
ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका 🙏🤗🙏