770 Hindi new Best jokes । Very Funny Jokes in Hindi 2023 – हिंदी में बहुत ही मजेदार चुटकुले

Best sayri

 770 Hindi new Best jokes । Very Funny Jokes in Hindi 2023 – हिंदी में बहुत ही मजेदार चुटकुले।





आज कल की भागमभाग जिंदगी में हर किसी के लिए हंसना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसकी वजह से हमारा मन प्रसन्न रहता है और घर में खुशहाली रहती है। अगर घर में खुशहाली रहती है, तो परिवार के सदस्य तनावमुक्त रहते हैं। इसलिए हम सभी को घर में बैठकर हंसी-मजाक करना चाहिए। इसके साथ ही नियमित रूप से जोर-जोर से हंसना चाहिए। हंसने से हमारी इम्यूनिटी मजबूत होती है। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक सकते। तो चलिए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर...





बेटा - पापा दो रूपये दो ना

पापा- नहीं दूंगा

बेटा - पापा दे दो ना, दूध वाले और माँ की एक

बात बताऊंगा

पापा- ये ले पांच रूपये जल्दी बता

बेटा - दूधवाला, माँ को बोल रहा था की अभी इस महीने के पैसे नहीं दिए कल से दूध नहीं मिलेगा।।😂







लगता है पूरा जून तो ये 
कहने में ही निकल 
जाएगा कि 
आज तो कल से भी ज्यादा गर्मी है।।😅





लड़कियो की कोई गलती नहीं है
स्कूटी रुकती ही पैरों से है आज मैंने भी चलाई थी।।😅





भोली भाली पत्नियों का सबसे सुंदर डायलॉग

ये पीते नहीं हैं जी दरअसल इनके दोस्त ही नालायक हैं ।

लेकिन उस बेचारी को क्या मालूम कि अपना गंगाधर ही शक्तिमान है।।😂😂








एक महिला जयपुर की सब्जी मंडी से लम्बे लम्बे दो बैंगन तुलवा रही थीं सब्जी वाला बोला,

भाभी जी एक ओर डाल दूं पूरे एक किलो बैगन हो जायेगे महिला बोली....

भैया हमारे यहाँ बैगन की सब्जी कोई नही खाता।।😂😂







सास: बहुरानी, नए चावल कैसे है?

बहुरानी: बिलकुल आपके बेटे जैसे!

सास: वोह कैसे?

बहुरानी: चढते ही पक जाते है और पानी छोड़ देते है तुरंत नीचे उतारना पड़ता है।।😅😅







पत्नी:- पता नहीं कौनसे मनहूस दिन ये मोबाइल खरीदा था बार बार खराब हो जाता

पति:- अरे भाग्यवान भूल गई, तुम्हारे ही जन्मदिन

पर तो लिया ही था।।।🤣🤣







टीचर: चिंटू जब में पढ़ाती हूँ तो तुम सर पर थूक क्यों लगाते हो?

चिंटू: वो मेरी माँ रात को पापा से कहती है

की अंदर नही घुसरहा हो तो थूक लगा लो।।😂😅








इंडिया भी कमाल का देश है

100 लगाओ तो पुलिस आ जाती है

100 दे दो तो चली जाती है।।🤔🤔





महिलाओं से पूछा गया कि आप अपनी ससुराल की समस्या पति से क्यू नही कहती... ?

सुंदर जबाब : -"मलेरिया के बारे मे मच्छर से क्या बात करना।।😅😅😅






लोग कहते हैं इतना ज्ञान कहाँ से लाते हो?

मैंने कहा- हम स्कूल दे बगीचे में बैठा करते थे

तुम्हारी तरह क्लास में नहीं।।😂😂






जब मेहमान घर पर आते हैं तो....

टट्टी भी सोच समझ कर करनी पड़ती हैं

कहीं sound तेज ना हो जाए।।😅😅😅






अभी तक जो कहते थे कि जहर खाने तक का पैसा नहीं हैं

अब चुपके-चुपके जायेंगे 2 हजार के

नोट जमा करने।।😂😂




















ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો