777New Hindi Best sayari love ❤️

Best sayri

777 New Hindi Best sayari love ❤️





नई हिन्दी बेस्ट सायरी लव आज आपको हम लव की नई सायरी देगे वो आप अपने पार्टनर को भेज पा सकोगे और इस पोस्ट में और कई
जानकारियां ही वो भी आप वांचे जो आपको काम आयेगी ।आप
इस सायरी को अपने मांता पिता को भी भेज सकते हो प्यार के लिए। 
 
आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो सेर किजिए ।

आपको हम ऐसी नई नई जानकारियां और सायरी देते रहेंगे।


New Hindi Best sayari 🤗



कभी तुम आ जाओ ख्यालों में और मुस्कुरा दूँ मैं, इसे गर इश्क़ कहते हैं तो हाँ मुझे इश्क़ है तुमसे..…




इक तेरी तमन्ना ने कुछ ऐसा नवाज़ा है,माँगी
 ही नहीं जाती अब कोई और दुआ हमसे....




मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है, को
इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता....





ये  इश्क है मेरी जान
तुम्हारे अलावा किसी से भी प्यार नही होगा...




छोटी सी बात है
मेरी हर खुशी तेरे साथ है...




टाइम लगेगा तो भी चलेगा 
लेकिन मेरी जान मुझे इंतजार सिर्फ तुम्हारा है....




तुमसे जो प्यार है ना
वो कभी किसी से होही नही सकता...




एक तुम रहो एक हम रहे
और सारी दुनिया से अलग रहे....




कुछ तो जादू है तेरे नाम में
नाम सुनतेही धड़कने बढ़ जाती हैं...




जिस्मों वाली आशिकी नही है मेरी
मेने रूह से महसूस किया है तूहमे....




खुसनासिब है हम 
जो तुमारा साथ मिला है...




आप तो रह लेते हैं हमारे बिना 
हमसे क्यू नही रहा जाता आपके बिना....





तू उसके सामने जुक
वो तेरे सामने पूरी दुनिया जुका देगा....





लव शायरी इन हिंदी



इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी,मुझे
 फिर से आज जीने की वजह मिल गयी....




इजहार-ए-मोहब्बत पे अजब हाल है 
उनका,आँखें तो रज़ामंद हैं लब सोच रहे हैं.....




जो आज है वो कल चाहिए 
तुम्हारे साथ मुझे हर पल चाहिए....




एक तुम और एक तेरा साथ
बस इतनाही चाहिए मुझे...




मेरे लिए दुनिया के सारे सवालों का 
एक लौता जवाब हो तुम...




बात करने के लिए बहुत सारे लोग है
बस इतंतजार सिर्फ तुम्हारा रहता हैं...




कुछ नापसंद चीजें  भी
सिर्फ तुम्हारे लिए पसंद है....





मुझे हजारों की जरूरत नहीं
बस तुहमी काफी हो...




तुम दूर रहो या करीब रहो
मेरी चाहत हमेशा तुमसे ही होगी....




तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है....





खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है....





जैसे चांद के होने से रौशन ये रात है,
हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में वैसी ही कुछ बात है....






मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ...






हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का....





होते तुम पास तो कोई शरारत करते
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते…





वक्त कितना भी बदल जाए….
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी....




चाहत बन गए हो तुम,
कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम.....





मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना....








थाम लूं तेरा हाथ और तुझे इस
दुनिया से दूर ले जाऊं,
जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा
कोई और ना हो.....






अंदाजा मेरी मोहब्बत का
सब लगा लेते हैं,
जब तुम्हारा नाम सुनकर
हम मुस्कुरा देते हैं....





काश मैं पानी होता और तू प्यास होती,
न मैं खफा होता और न तू उदास होती,
जब भी तुम मेरी निगाहों से दूर होते,
मैं तेरा नाम लेता और तू मेरे पास होती....






वो मेरे हाल पर रोया भी मुस्कुराया भी,
अजीब शख्स है अपना भी है पराया भी....




हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए सुक्रिया 🙏🤗🙏

























ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો