555+ Life Quotes in Hindi | LATEST लाइफ कोट्स इमेज {2023}
Life quotes in Hindi : दोस्तों जन्म से लेकर मरने तक के कालचक्र को ही अक्सर लाइफ या ज़िन्दगीकहा जाता है। इस बिच इंसान की लाइफ में कुछ सुखद व दुखद दोनों घटनाएं घटित होती है। वास्तविक रूप ये यही जीवन कहलाता है। जिंदगी में आने वाले इन उतार-चढाव से कई लोग बिखर जाते हैं, तो कई लोग परिस्थितियों का सामना करके सवर जाते हैं। क्युकी ऐसे इंसान अपने आप को हमेशा पॉजिटिव रखते हैं और ज़िन्दगी से सम्बंधित विचारों का पालन करते हैं। जिससे वे ज़िन्दगी के हर पल का आनंद लेते हैं।
इसलिए अगर आप भी लाइफ में पॉजिटिव रहकर लाइफ का आनंद लेना चाहते हैं तो हमारी आज की इस पोस्ट लाइफ कोट्स में लिखे गए बेहतरीन जीवनपर्यन्त सुविचारों को पढ़िए और अपने साथ साथ अन्य लोगो का भी मार्गदर्शन कीजिए। आप इन Life changing quotes in hindi, Beautiful quotes on life in hindi, Life struggle quotes in hindi को अपने लाइफ में उतारिए और अपने जीवन को आनंदमय बनाइए।
Heart touching life quotes in hindi
जिंदगी तो दुखों का गोदाम है…
सुख की अनुभूति तो प्रभु के चरणों में होती है..!!
मोर की खूबसूरती उसके पंख से होती है
इंसान की खूबसूरती
उसके दिल से होती है..!!
बार-बार प्रयास करना आदत बन जाती है
और आदत अगर अच्छी हो तो
एक दिन सफलता जरुर ले आती है..!!
जो लोग छोटी-छोटी बातों पर रो देते हैं
वो किसी के बारे में दिमाग से
नहीं सिर्फ दिल से सोचते हैं..!!
हमारे अंदर कोई अच्छाई नहीं है
गुरूर करें तो किस बात का
जो जैसा समझे उनके लिए हम वैसे ही सही..!!
जिंदगी में जो कुछ भी होता है किसी
वजह से होता है
या तो वह आपको कुछ बनाकर जाता है
या फिर कुछ सिखाकर..!!
कमाल की ख्वाहिशें है मेरी
एक-एक करके सारी अधूरी हो रही है..!!
Heart touching life quotes in hindi
अंदाजे से न नापिये किसी इंसान की हस्ती,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते हैं....
बिकने वाले और भी है जाओ और खरीद लो,
हम कीमत से नही किस्मत से मिलते है...
जिसने अपने हर घाव को
खुद ही मलम लगाया हो
इस इंसान कोई खतरनाक कोई नही हो सकता....
कमजोर समझकर किसी को दबाना नही,
दुनिया कमजोर है, दुनिया को बनाने वाला नही....
अगर ये रात आखरी हुई तो कया करोगे,
अगर हम भी ना रहे तो इस नाराजगी का कया करोगे...
मोहब्बत में अगर रंग चुनना पड़े
तो हमेशा भगवा चुनना ये सुरिक्षत है...
हमेशा रिश्ते में एक ही शर्त ही
मुझे सब कुछ
पता होना चाहिए, पता होने से पहले....
जिदगी में अपनी बहोट इजत करना
और दुसरो की ज्यादा इज्जत करना....
खुद का साथ दो तुमसे अच्छा
तुम्हारा कोई साथी नही है...
लोग मुठ्ठी में नमक लिए फिरते है,
हर जख्म सबको दिखाया ना करो....
हो इंसान सबको खुश रखने की
कोसिस करता है,आखिर में वो
सबसे ज्यादा दुःखी होता है...
सदा उनके कर्जदार रहिए जनाब,
जो आपके लिए अपना वक्त नही देखते....
हम आज भी लड़ रहे है
भाग्य से, वक्त से, अपने आप से....
Heart touching life quotes in hindi
दहाड़ने वाला अगर शान्त हो जाए,
उसकी खामोशी सुकून नही, खोफ पैदा करती है....
आत्मासम्मान और अस्तित्व दाव पर है,
अब जोर लगाना पड़ेगा....
इज्जत ईशान की नही होती,
जरूरत की होती है...
सब्र इतना देना हनुमान जी
कितनी भी तखलीफ में कयू ना हू
फिर भी मुस्कुरा सकू....
जिंदगी में कई सवाल खड़े हो गए
सोचते हैं हम क्यू बड़े हो गए...
टाइम देखने का भी टाइम ना मिले
तब समझो जिड़गी में कुछ उखड़ रहे हो....
तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ
तो तुम गलत सोचते हो, मैं बहुत बुरा हूँ ....
"ज़िन्दगी का कोई रिमोट नहीं होता
जागो उठो और इसे खुद बदलो ....
"अगर लोग आपको नीचे गिराना चाहते हैं
तो इसका मतलब आप उनसे ऊपर हैं....
"खुदा मेरे दुश्मनों को लम्बी उम्र दें
ताकि वो मेरी क़ामयाबी देख सकें....