581+ बेस्ट हिंदी शायरी | Latest New Hindi Shayari | Best Shayari In Hindi 2023
New Hindi Shayari | Best Shayari In Hindi 2023: नमस्कार दोस्तों- शायरी हमारे भारतीय उपमहाद्वीप में कविता का ही एक प्रचलित रूप है, शायरी में मुख्य रूप से हिंदी, उर्दू, संस्कृत, फारसी आदि भाषाओं का मिश्रित प्रयोग होता है
हमारे भारतीय संस्कृत में अक्सर ऐसा होता है कि अगर कोई मिसरा या शेर ज्यादा लोकप्रिय हो जाए, तो वह हमारी संस्कृति में एक सूत्र वाक्य के जैसे सम्मिलित हो जाता है
उदाहरण के लिए, खुदी को कर बुलंद इतना, और भी गम है जमाने में, इब्तिदा ए इश्क है रोता है क्या, जैसी कई शायरी हैं जिनकी एक लाइन बोलने पर दूसरी लाइन खुद ब खुद सबकी जुबान पर आ जाती है
और आज के इस आर्टिकल में मैं आपके लिए hindi shayari, नयी हिंदी शायरी, बेस्ट नयी शायरी हिंदी में, हिंदी शायरी दो लाइन, हिंदी शायरी प्यार, शुद्ध हिंदी शायरी, हिंदी शायरी , रोमांटिक हिंदी शायरी, हिंदी शायरी लिखा हुआ, बेस्ट शायरी हिंदी में, shayari mast mast, shayari photo, new shayari,new hindi shayari, latest shayari, best shayari in hindi, shayari in hindi, best shayari, shayari hindi mein, beautiful HINDI shayari, New Shayari Hindi,new hindi shayari, latest shayari का कलेक्शन लेकर आया हूं जिन्हें आप जरूर पसंद करेंगे
साथ ही आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा साथ ही अगर आप लोग किसी तरह का सुझाव देना चाहते हैं तो दे सकते हैं
तो चलिए दोस्तों पढ़ते हैं S
In Hindi 2023👇👇
जो दिल में है तुम्हारा मुकाम,वो किसी और को दिया ही नहीं,जो रिश्ता है तुमसे बन गया,वो फिर किसी और से बनेगा ही नहीं।❤️
रास्ते हज़ार है, चलना तो पड़ेगा,
सूरज सा बनना है, जलना तो पड़ेगा।
एक रात की क्या बात है, मैं तो पूरी ज़िंदगी जागने के लिए तैयार हूँ, उसके एक दीदार के लिए..
प्यार हो या हो दोस्ती, हम इबादत से कम नहीं समझते...
ज़रूरी नहीं है
.. इश्क में
… बांहों के सहारे ही मिले,
किसी को जी भर के
… ……महसूस करना
भी मोहब्बत है
"मैं मंजिल बनाना चाहता हूँ, किसी की जरूरत नहीं।" "खुली आँखों से देखा वही ख्वाब हो तुम, दिल में जो उतर जाय वही बात हो तुम, तेरे नाम का नशा कुछ ऐसा मुझ पे छा गया, ये ज़िंदगी तुझ पे ही लूटा गया।" "ज़िंदगी में बस इश्क़ ही एक तरफा होता है।" "हर सच बता दिया करो, किसी से इश्क़ है बता दिया करो।"
खुली आँखों से देखा वही ख्वाब हो तुम, दिल में जो उतर जाय वही बात हो तुम, तेरे नाम का नशा कुछ ऐसा मुझ पे छा गया, ये ज़िंदगी तुझ पे ही लूटा गया
Best Hindi Love Shayari
मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना....
जब तलक तेरा सहारा है मुझे,
गहरा पानी भी किनारा है मुझे,
ना भी चमके तो कोई बात नही,
तू तो वैसे भी सितारा है मुझे।
देखा है तुझे मेरी आँखों ने,
छूआ है तुझे मेरे होंठों ने,
हमने तो कुछ नहीं किया सनम,
प्यार किया है तुझे मेरे हाथों ने...
पहली बार तुम्हें हमें इतने प्यार से देखा की,
हम आपके बारे में सोचने लगे,
और एक बार देखेंगे तो,
प्यार का इतबार करने को सोचने लगे...
एक बार ऐसे मिलना चाहता हु तुमसे,,
फिर कभी दूर होने की वजह ही न मिले।।❤️❤️
जिस खुशी की तलास थी हमे ,
बस वही तुम हो।।❤️
Best Hindi Love Shayari
वो एक मासूम सक्स लाखो में है,,
मेरे सारे ख्वाब जिसकी आंखों में है।।❤️
हम तुमे खोना नहीं चाहते, और तुम्हारे
सिवा और किसका होना नही चाहते।।🥰
कोई कितना भी अच्छा क्यू ना हो,
मुझे तो सिर्फ तुम चाहिए।।🤩
बेसक शब्दो में बया नही कर पाते,
पर हा मोहबत तुकसे बेइतिया हे।।😍
सब सूख लहे तुमारि सरना,
तुम रक्षक काहू को डराना।।🙏🙏