मैं अपनी कहानी मैं तुम्हे
अपनी जिंदगी की आखरी खुशी लिखूंगा...
मुझे सिर्फ तू चाहिए
ना तेरे जैसा ना तुझसे बेहतर...
हिम्मत वाली प्रेमिका पत्नी बन जाती हैं,
बाकी सब कविता बन जाती हैं...
इंतज़ार, इज़हार, इबादत सब किया मैंने
मैं तुम्हें क्या बताऊं कितना इश्क़ किया मैंने...
हर रात तुझे इतना याद करते हैं
जैसे सुबह Exam हो मेरा...
कल रात एक सपना देखा आप मुझसे मिलने आये थे,
पर तब तक मुझे दफना दिया गया था...
एक चाहत है, तेरे संग जीने की,
वरना मरना तो सबको एक दिन है...
इंतज़ार
इश्क़ की सबसे खूबसूरत सजा है!!
तुझसे बिछड़ कर एक बात तो पक्की है
अंत में सबकुछ ठीक नहीं हो पाएगा...
मर गए तो अलग बात है यार वरना किसी के कहने से
हम तेरा साथ छोड़ने वाले नहीं...
स्नैपचैट स्ट्रीक से भी नहीं सीखा तुमने की रिश्ते दोनों तरफ से निभाये जाते हैं...
जाया न कर अपने अल्फाज हर किसी के लिये
खामोश होकर देख तुझे समझता कौन हैं...
तेरी बाहों को छोड़ कर
पुरा शहर ठंडा है आजकल...
अभी तुमने देखा ही क्या है जिंदगी में
अभी तुम उसकी शादी करते हुए भी देखोगे...
लगाओ आज शायरी की महफ़िल
आज दिल का दिमाग ख़राब है...
खुशी जल्दी में थी रुकी नहीं
ग़म फुरशत में थे ठहर गए...
ख्वाब जिन्दा रहें,
उम्मीदें तो मरती रहती हैं...
कुछ दिन बहुत खुश था में,अब बस उसी खुशी का
कर्ज उतार रहा हूं में..
अब हम जब भी आएंगे,
बस याद ही आएंगे...
शराब तुम्हारा कुछ नहीं बिगाड़ेगा
तुम एक शख्स के नशे में मरोगे...