100 Best real life quotes in hindi

Best sayri

 

100 Best real life quotes in hindi 😊



अच्छे कोट्स एक कहानी बताने और समाचार, कहानी या भाषण की विश्वसनीयता बढ़ाने में मदद करते हैं। अच्छी तरह से गढ़े गए शब्द दुनिया पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ सकते हैं। कई महापुरुषों द्वारा कहे गए वचन आज भी लोगों को प्रेरणा देते हैं। कम शब्दों में कोई बात समझने या अपनी बाद समझाने में कोट्स एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। अतः इस ब्लॉग में विभिन्न टॉपिक्स के अन्तर्गत कुछ विशेष quotes in Hindi का संग्रह दिया गया है।









इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई,
हम ना सोये रात थक कर सो गई!!






कुछ हार गए तकदीर
कुछ टूट गए सपने
कुछ गैरो ने है लूटा
कुछ भूल गए अपने ।।






अक्सर वही दिए हाथ जला देते हैं
जिनको हम हवा से बचा रहे होते हैं...







दिल छोटा ना कीजिए,
जो बदल रहा हैं, उन्हें बदलने दीजिए।






की जालिमों का शहर है जरा संभल कर चलना,
यहां लोग सीने से लगाकर दिल निकाल लेते हैं।।







सुकून तो मिलेगा ही एक दिन,
फिलहाल तो जिदंगी संवारने में लगे है..







बेशुमार जख्मों का मिशाल हूं मैं 
फिर भी हंस लेता हूं कमाल हूं मै।।







खाली जेब लेकर निकलो कभी बाजार में जनाब,
वहम दूर हो जाएगा इज्जत कमाने का !!






ग़म बहुत है खुलासा कौन करे,
मुस्कुरा देता हूँ यूँ ही तमाशा कौन करे.....







ज़िंदगी में सब कुछ दोबारा मिल सकता हैं, लेकीन..
वक्त के साथ खोया हुआ रिश्ता और भरोसा दोबारा नहीं मिलता







नजर और नसीब का रिश्ता बहुत अजीब होता है,
नजर को हमेशा वो ही पसंद आता है जो नसीब में नहीं होता है।







पानी से भरी आँखें लेकर वह मुझे घूरता ही रहा,
वह आईने में खड़ा शख्स परेशान बहुत था !!







यादगार सफ़र रहा साल का,
चला भी नहीं और चला भी गया।







आप गैरो की बात करते हैं,
हमने तो अपने आजमाए हैं ।
लोग कांटो से बचकर चलते है,
हमने तो फूलो से जख्म खाए है..







कुछ होश नही रहता, कुछ ध्यान नहीं रहता,
इंसान मोहबत्त में इंसान नही रहता ।।







उदासी पकड़ ही नहीं पाते लोग,
 इतना संभाल के मुस्कुराते हैं हम....!!







ख़ामोशी बेहिसाब नहीं होती,
दर्द आवाज़ छिन लेते है...





ख़्वाइशों का मोहल्ला बहुत लम्बा होता है,
बेहतर है हम जरूरतों की गली में मुड़ जाएँ...






वक्त सब कुछ छीन लेता है, 
खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी।




ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો