Motivational Shayari: हौसले को उड़ान देती हैं ये मोटिवेशनल शायरी, हिम्मत बांधे रखने के लिए यहां पढ़ेंं
जीवन में दुख, तकलीफ, मुसीबत और परेशानी की परिस्थितियां आती रहती हैं। इनसे डर कर या हार कर भागने की जगह आपको अपना हौसला बनाए रखना चाहिए। यहां कुछ मोटिवेशनल शायरियां दी गई हैं जो आपको हिम्मत देंगी।
हर ठोकर इस
बात की चेतावनी है की अब संभल
जाओ.....
अकेले लेडनेका साहस रखते है
डार्लिंग दुनिया ज्ञान देती हैं साथ नई...
शरीर टूटे कोई नही
मां बाप के सपने नही टूटने चाइए....
उस ईशान का कभी दिल मत दिखाना
जिसका उपर वाले के सिवा कोई सहारा नहीं होता ....
कभी कभी बड़े लक्ष को पाने के लिए
छोटी लाइन कोर्स करनी पड़ती है.....
अगर तुम खेल खेलना जानते हो
तो हम भी खेल पलटना जानते है....
मेरे बुरे वक्त में हसने वालो
तुमको खरीदना मेरा पहला काम होगा....
फिर से शुरू कर रहा हु जिदंगी को जीना
इस बार ऑरोशे ज्यादा खुद का खयाल रखेगे.....
हैसियत की बात मत कर मेरे दोस्त तेरी
जेब से बड़ा मेरा दिल है....
चेहरे पर मत जाइए जनाब हर खामोस
चेहरे के पीछे एक सोच छुपी होती हैं
मत कर परवाह उनकी जो तूजे देते है ताने
उनके भी सर जुकेगे जब तेरा आएगा जमाना....
शांत हे तो किसी वजह से वरना
दहाड़ना और फाड़ना दोनो आता है...
जो खोया है उससे बेहतरीन पाएंगे
उछल मत हम फिरसे pawer में आयेगे...
मेरी हसी पर ज्यादा ध्यान मत देना में खुदको
बर्बाद करके बैठा हू.....
मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी
अकेले रहना और अकेले रोना इंसान को।
बहुत मजबूत बना देता है....
इंतजार कीजिए जनाब तबाही और तहलका
दोनो एक साथ मचाएंगे....
बहोत करीब से देखा है दुनिया वालो को
तभी तो इतना दूर बैठा हू ....
कपड़े हमेशा भले फटे पहनो पर
सपने ओकात के बाहर देखो ....
एक दिन तुमाराह कर्म तुमसे मिलने आएगा
उस दिन बस तुम उदास मत होना....
अगर अपने लक्ष को हासिल करना हे
तो तरीका बदलो इरादा नहीं....
शान्त रहकर मेहनत करो और याद
रखना शान्त पानी ही सुनामी लता है....
आसमान छू लो
पर अपने मां बाप को भूल मत जाना.….
अगर एक बिजनेस करने से मुझे मल्लिका
पद मिलता है तो में बिजनेस ही करुगा....
उन्हें छोड़ देना ही उचित है जो
आपका होने का मूल्य ना समज पाया...
फोकस ऐसा रखो की आपके और आपके
सपनो के बीच कोई आ ना सके....